Breaking

Thursday, August 24, 2017

Whatsapp Attitude Status

.. Whatsapp Attitude Status ..

क्या हुनर हे तेरा पगली
हमारे बेग से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया और तूने सीने से दिल ❤ चुरा लिया ।

गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त,
जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता हे.😆

सुन छोरी…तू अपने “Boyfriend”की चाहे कितनी भी तारीफ़ कर ले…
लेकिन तेरा “Boyfriend” भी मेरे ही “Status Copy” करता है😁

अपने Whatsapp पर इतना मत इतरा पगली,
जितने तेरे “FRIENDS” है…
उतने तो हमारे Anytime⌚ Online📲 रहते है…😍

तेवर और जेवर संभाल कर रखने की चीज है…
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते…

वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं!
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !!

हमारे “⛔Block List⛔” वाले तड़प रहे हैं हमें देखने के लिए… ?
पगले तेरा नसीब अच्छा है,
कि तुझे मेरे “Status” और “DP” देखने को मिल रहे है..

धोखा देने की बात मत कर पगली,
यहाँ ‪”Wish” पूरी ना होने पे लोग ‪भगवान बदल देते है….तो तू क्या चीज है.👈

सुन पगली….अगर तू अपने पापा की ‪#‎Princess होगी,
तो हम भी अपनी ‪”MAA” के लाल है।।

.. New Attitude Status..

तेरे ‪#‎पापा से कह दे कभी हमारा
‪इलाक़ा‬ घुमकर देखे,
सिर्फ ‪#‎नाम‬ ही काफ़ी है उनके ‪#‎जमाई‬ का ।।

गमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि,
मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही.

ओये सुन #Pagli जितनी तुने पढाई कर रखी है,
उससे ज्यादा तो #Tere_Raja ने #College में लड़ाई कर रखी है..!!!

वैसे तो मेरी कोई #Girlfriend नही ❌है, लेकिन जब शायरी ✍लिखता हूँ,
तो ऐसा 😎लगता है जैसे
#पाँच_छे #छोड़कर चली🚶 गयी हो…😘

Attitude तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ SO ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है,
Wнo are You?

“हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं”
“तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं..!”

“औकात की बात मत कर पगली,
हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है..।।

“यू हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये #PUROHIT का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं”

“पैसे का तो पता नहीं #PAGLI,
पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया है की वहाँ #Paisa नहीं मेरा #Naam चलता है”

.. High Attitude Status ..

‪#नया #नया‬ है ‪तू बेटे‬… मैंने ‪खेल‬ पुराने ‪खेले‬ है ?
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता‬ है तू… ‪मेरे‬ पुराने वो चेले‬ है..!!

सुन ‪‎पगली‬ जैसा तू ‪‎सोचती‬ है,
वैसा मै हूँ नहीं और ‪‎जैसा‬ मै हूँ ना, वैसा तू ‪सोच‬ भी नही सकती..

लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”
मैंने कहा – “Block”

“इतनी अकड़ मत दिखा वर्ना छोड़ देंगे तुझे,
भीगे कागज की तरह, “ना लिखने के काबिल और ना जलाने के…!!”

अकेला ही चला था अपनी मंजिल के लिये मैं तो,
पर बेरोजगार लोग मिलते गये और Whatsapp Group बनता गया..!!

.. Attitude Status ..

इतनी EGO ठीक नही है धरी की धरी रह जायगी…
तू खड़ी खड़ी मुह फाड़ेगी जब कोई और मुझे
i love you कह जायगी…

Status‬ तो तुने ‪हजार‬ पढे होंगे..
लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगा…
क्योकि यँहा Status ‪Cut-Copy-Paste‬ से नहीं ‪‎TYPING‬ से बनते हैं

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪#‎पगली
हमारी तो #नींद में खींची हुई #फ़ोटो भी लोगों की लिए
#पोज़ बन जाती है..।।।

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से… अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए।

भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये।।

No comments: