कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,दुनिया को हम क्यों देखें,उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।------------------------------दिल मेरा अगर रोया न होता,हमने भी आँखों को भिगोया न होता,दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को,ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता.------------------------------हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,हर कोई आपका चाहने वाला हो,वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।शुभ रात्रि
No comments:
Post a Comment