रोड़ को डुबोने वाली तीन- 1-दारु , 2-दोगले , 3-दगा रोड़ के लिये जरुरी तीन- 1-सँस्कार , 2- महेनत , 3-भाइचारा ॥ रोड़ को प्रिय तीन- 1-न्याय , 2-नमन , 3-आदर रोड़ को अप्रिय तीन- 1-अपमान,2- विश्वाशघात , 3-अनादर ॥ रोड़ को महान बनाने वाले तीन- 1-शरणागतरक्षक, 2-दयालूता, 3-परोपकार रोड़ के लिये अब जरुरी तीन- 1-एकता , 2-सँस्कार ,3-धर्म पालन -------------------- कुछ बात तो है कि हस्ती मिटती नही हमारी । मिट गये हमे मिटाने वाले इस संदेश को इतना फैलाओ कि हर रोड़ के मोबाईल मे पहुँचे .... जय हो रोड़ राजा की जय श्री कृष्ण जी की कुछ लडकिया कहती है की रोड़ो के लड़के पसंद नहीं मैंने भी बोल दिया...!!! . शेरो के साथ शेरनिया अच्छी लगती है बंदरिया और बकरिया नही...!!! . हम बादशाहो के बादशाह है इसलिए गुलामो जैसी हरकते नहीं...!!! . नोटो पर फोटो हमारी भी हो सकती थी पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फितरत नहीं..!! बिकने वाले ओर भी हैं→ जा कर खरीद ले...!!! . रोड़ कीमत से नहीं,_ किस्मत से मिला करते हैं...!!! . किसी ने मुझसे पूछा कि रोड़ की जनसंख्या "भारत" में इतनी कम क्यों है ?? . .. मैंने उतर देते हुए कहा - यह प्रकृति का नियम है यदि शेरों को बढा दिया जाए, तो दुसरी प्रजातियाँ खतरे मे पड़ जाएगी ...!!! यदि रोड़ हो तो शेयर करो वर्ना इग्नोर तो दुसरी प्रजातियाँ भी कर देगी ...!!!।धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment