JAI MATA DI SHAYARI IN HINDI
Posted at 18:56h in 1 line shayari, 2 line shayari in hindi, navratri shayari in hindi, navratri status in hindi by Rony Debnath
jai mata di shayari in hindi ,Navratri wishes sms ,navratri shayari , bhakti sayari , navratri wises shayari , happy navratri hindi sms , maa durga ki kripa
माता रानी के आशीर्वाद से रचित शायरी व स्टेटस पढ़ने के लिए , उन्हें शेयर करने के लिए आप सभी का धन्यवाद । दोस्तों आप अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं , अपने कमेंट द्वारा । माता रानी की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे । जय माता रानी की । जय शेरोवाली माता की ।
जय पहाड़ों वाली माता की । जय अम्बे माता की । जय काली माता की । जय माँ जगदम्बे ..
JAI MATA DI SMS
सफल होंगे सब काज
माँ रखेगी हमारी लाज
वक़्त आ गया है
दे दे सपनो को अपने नया आगाज़
——————————————
कह दो सारे जहां से
उस ऊंचे आसमान से
गणेशा आ रहे हैं
गणेशा आ रहे हैं
————––————-
बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में
MATA RANI SHAYARI IN HINDI
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
माँ जब भी तुझको पुकारा है
बिन मांगे सब पाया है
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
किस्से कहानी
बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है
ज़िन्दगी गर
दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है
सोचा करता था माँ
तेरी कृपा बिना
कैसे ज़रूरते होंगी पूरी
तेरा आशीर्वाद
मिला जो माँ
तो नही रही
कोई हसरत अधूरी
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से
गूँज उठेगा आँगन।
JAI MATA DI QUOTES
मेरे दिल मे आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे
जीवन स्वर्ग से लगता है
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों मे जगह पाने की
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे कदमों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
माँ के गीत गुनगुनाने की
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है
कैसे कहूँ की
जी नहीं सकता
माँ तेरी कृपा बिना
मेरा जीवन जीवन नहीं
माँ तेरी श्रद्धा बिना
चलो शरण में जगदम्बे की चलते है,
पनाह देगी वो उनको भी
जो पाप की तपन से जलते है।
Jai mata di shayari
ना कोई भेंट मांगे तुमसे,
न कोई चढ़ावा,
उसके दमन को बस थाम लो,
जीवन में जब जब ये अवसर है आया।
आंबे है वो, जगदम्बे है वो,
वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा है।
उसकी शरण में न जाये बिना,
जीवन बस एक तृष्णा है।
Jai mata di
नवरात्रे नहीं है ये,
जीवन को पावन करने का
सुनहरा अवसर है,
माँ के चरणों में
जाने को मन आतुर है।
चाहे हो राजा,या हो रंक ,
बस चले आओ जयकारा लगाते हुए,
अम्बे देती है सबको शरण।
jai mata di shayari in hindi
जननी है वो,
तो वो ही काली
सुनती सबी फरियाद,
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली।
JAI MATA DI SHAYARI IN HINDI ,NAVRATRI WISHES SMS ,
NAVRATRI SHAYARI , BHAKTI SAYARI , NAVRATRI
WISES SHAYARI , HAPPY NAVRATRI HINDI SMS ,
MAA DIRGA KI KRIPA
मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं
हर पल माता तेरा दर्श करूं
जय माता दी , जय माता दी
करता जाऊं शाम हो या सवेरे
माता तुमने मिटा दिए
सब जीवन के अंधेरे
Jai mata di
रोशनी माँ तेरे प्यार की
पल पल महसूस करूं
तुझसे है आस मेरी माँ
तभी तो
करम करके धीरज धरूं
आजाओ सभी की
आज जगराति है
माँ सुनेंगी हर पुकार
की आज नवरात्रि है
मां तेरे चरणों मे
जो थोड़ी सी जगह
मिल जाती
मेरे तड़पते मन को भी
थोड़ी राहत हो जाती
महफ़िल सजती हैं
चराग़ रोशन होते हैं
हम तेरे बिना
ज़िन्दगी में अधूरे
अधूरे से होते हैं
कैसे कहें माँ
हर पल बस तेरे ही
ख़यालों में डूबे रहते हैं
जीवन की कश्ती
एक तेरे ही भरोसे
हम सागर में तरते हैं
Mata rani ki jai ho
Sachhe darbar ki jai ho
JAI MATA DI SHAYARI IN HINDI
संभालती भी तुम हो
संवारती भी तुम हो
ज़िन्दगी को मेरी
पटरी पे लाती हो
वो भी मा तुम हो
जीवन को दोराहों से
निकलने वाली
सबकी बिगड़ी
बनाने वाली
जय हो माँ शेरावाली
सुबह सुबह लो माँ का नाम
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम
जब जब याद किया
तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने
आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में
एक तूने ही सहारा दिया
—————————————
मैं मेरी माँ
जब भी साथ बैठते हैं
उन पलों को हम
अपने सीने में
सहेजते हैं
————————————–
माँ गौरी की कृपा से
घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे
फूलों की क्यारी मिली
———————————-
अच्छा होता कि माँ
के भजनों में
वक्त गुजारते
बेहतर होता कि
जीवन भर बस
माँ को निहारते
No comments:
Post a Comment