Breaking

Friday, November 2, 2018

15+ Romantic And Flirty Good Night Shayari For Girlfriend



17 Romantic And Flirty Good Night Shayari For Girlfriend
Good night shayari





Impress your girlfriend with this top 17 best romantic and flirty good night shayari. These are one of the best hindi shayari to wish your gf a very best good night. Send this beautiful night shayari to your gf and wish her. 




जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो, हसीन चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो, फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनो तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम मेरी काईनात हो.


देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.



कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है.


तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है ये घड़ियाँ इंतेज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.



कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने मे हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..!



कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
प्यास बुझती भी नही बरसात गुज़र जाते है,
ए जान
अपनी यादो से कहो के ना आया करे
नींद आती भी नही रात गुज़र जाती है..



रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ.



मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिये थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.



चारों तरफ है फैली moonlight,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको lovebite,
तकिये को गले लगा के सोने का tight,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला ..
good night



चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइए रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
”गुड नाइट”



तारो की छाव में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा मंद मंद चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है.
गुड नाइट



रात जब कीसी की याद सताए,
हवा जब बालों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है ख़याल,
वो खवाबो मे आ जाए,



इस से पहले क रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा SMS ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात हो जाए.



दुनिया में रह कर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता है तो,
चादर-तकिया लो और सो जाओ.

No comments: