मुझे बस तेरे साथ ही रहना है❤ ,
जो किसी से ना कहा जा सके वह सब तुझसे कहना है💑।
*********
मैं पूरी तरह से काबिल ,
ना पूरी तरह से पूरा,
ना पूरी तरह से पूरा,
हर एक शख्स कहीं ना कहीं से अधूरा है।
***********
बहुत मतलबी लोग होते हैं यहां,
पहले करीब आते हैं,
पहले करीब आते हैं,
फिर आदत बनते हैं,
और फिर छोड़ कर चले जाते हैं।
और फिर छोड़ कर चले जाते हैं।
***********
एक नजर देख 😒 ले उसे,
तो चले 🚶 जाएंगे,
तो चले 🚶 जाएंगे,
कौन आया है यहां उम्र बिताने के लिए।
No comments:
Post a Comment