Breaking

Sunday, February 11, 2018

मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई, Hindi Shayari

मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई, 
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई, 
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा, 
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई। 
मैंने जिसे भी चाहा अपना बनाना, 
सबसे पहले वही चीज मुझसे दूर हुई, 
एक बार जो गए फिर कहाँ मिले वो लोग, 
जिनके बिना मेरी जिंदगी बेनूर हुई।

No comments: