BOLLYWOOD SHAYARI HINDI ME
Bollywood Shayari
Haseena Parkar
लोगो ने इज़्ज़त बख़्शी मैंने क़ुबूल की
मुझे इस बात का अफ़सोस नहीं है
की मैं तुझे नहीं जानती …
इस बात का अफ़सोस है
की तू मुझे नहीं जानती
छोटे कामों में धमकाने के लिए
मैं कोई गली का गुंडा नहीं थी …
पर मेरे घरवालों को कोई चोट पहुंचाए
तो ख़ामोशी सहने के लिए
मैं कोई संत भी नहीं थी
Once upon a time in mumbai
हमारी तसवीरें खींच के
अपनी दूकान में लगा लेना …
कभी ज़रुरत पड़े,
तो दोनों में से एक भगवन चुन लेना
मैं उन चीज़ों की स्मगलिंग करता हूँ,
जिनकी इजाज़त सरकार नहीं देती …
उन चीज़ों की नहीं,
जिनकी इजाज़त ज़मीर नहीं देता
रास्ते की परवाह करूंगा तो …
मंज़िल बुरा मान जायेगी
आदमी तभी बड़ा बनता है …
जब बड़े लोग उससे मिलने का इंतज़ार करे
दुआ में याद रखना
मुश्किल तो यह है कि
मैं अभी ठीक तरह से बिगड़ा भी नहीं …
और तुमने सुधारना शुरू कर दिया
चौकियां चाहे पुलिस की हो …
शहर के कमिश्नर तो हम ही लोग है
जो अपनी माँ की इज़्ज़त नहीं करते …
मैं उनका बाप बनकर आता हूँ
ज़िन्दगी हो तो स्मगलर जैसी …
सारी दुनिया राख की तरह नीचे
और खुद धुंए के तरह ऊपर
Ghajani
बस अब एक हाँ के इंतज़ार में रात यूँही गुज़र जायेगी,
अब तोह बस उलझन है साथ मेरे नींद कहाँ आएगी,
सुबह की किरण न जाने कौनसा सन्देश लाएगी,
रिमझिम इस गुंगुनायेगी या प्यास अधूरी रह जायेगी
Sharaabi
आज उतनी भी नहीं मेह्खाने में ,
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में…
Jab tak Hai Jaan
तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ तेरी
हँसी की बे परवाह गुस्ताखियाँ
तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयाँ
नहीं भूलूंगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
तेरा हाथ से हाथ छोड़ना तेरा
सायों का रुख मोड़ना
तेरा पलट के फिर न देखना
नहीं माफ़ करूँगा मैं,
जब तक है जान, जब तक है जान
बारिशों में बेधड़क तेरे नाचने से
बात बात पे तेरे बेवजह रुठने से
छोटी छोटी तेरी बचकानी बदमाशियों से
मोहब्बत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
तेरे झूठे कसमें वादों से ,तेरे
जलते सुलगते खावो से
तेरी बेरहम दुआओं से
नफरत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान
Raaz
गर्मीए हज़रत के नकाम से जलते है
हम चिरागों की तरह शाम से जलते है…
जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
ना जाने क्यों लोग हमारे नाम से जलते है
Heer Ranjha
उससे कहना कि तुम मेरा एक ख्वाब हो,
जो चमकता है दिल में वो माहताब हो …
उससे कहना के गेहुओं के खेतों का रंग,
तिलमिलाती हुई तितलियों की उमंग…
उससे कहना के झरनों का चंचल शबाब,
घाट की ताज़गी, आबरू-ऐ-जनाब …
उससे कहना के झूलों की अंगड़ाइयां
और उड़ते दुपट्टों की श्रेणियां …
उससे कहना कि चक्की के गीतों की आग,
लड़खड़ाती जवानी, मचलता सुहाग …
उससे कहना के दुलहनों के काजल की प्यास,
पहले भूसे की गर्म और ठंडी मिठास …
इतनी रंगीनियों को जब इखजा किया,
हीर कुदरत ने तब तुझको पैदा किया
क्या मिलेगा भला रुलाके मुझे …
पाओगे क्या जला जलाके मुझे
यूँ तो दुनिया ने भी तीर मारे बहुत …
याद आयेंगे एहसान तुम्हारे बहुत
कुचल दूँगा, मसल दूंगा,
जला दूंगा, लुटा दूँगा …
रुलाया मुझको किस्मत ने …
मैं दुनिया को रूला दूँगा
छेड़के दिल के टूटे तारों को,
अब तुम उसकी सदा से डरते हो …
खुद ही तूफ़ान उठाये है तुमने,
और खुद ही हवा से डरते हो
Diljale
एक पल में जो गुजर जाए
यह हवा का एक झोंका है ……
और कुछ नहीं
प्यार कहती है दुनिया जिसे
एक रंगीन धोका है ……
और कुछ नहीं
आरज़ू झूठ है
आरज़ू का फरेब खाना नहीं
खुश जो रहना हो
ज़िन्दगी में तुम्हे
दिल कभी किसी से लगाना नहीं
क्यों बनाती हो रेत के महल
जिसे खुद ही तोड़ डालोगी तुम
आज तो कहती हो
इस दिलजले से प्यार है तुम्हे
कल को मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम
DEVDAS
आपने हिस्से की ज़िन्दगी तो हम कब के जी सके
अब तो हम धडकनों का लिहाज़ करते हैं
क्या करे इस दुनिया वालों का
जो हमारी धडकनों पे भी ऐतराज करते हैं
bollywood shayari hindi me
दिल के छालों को
कोई शायरी कहे तो दर्द नहीं होता
तकलीफ तो तब होती है
जब लोग वाह वाह करते हैं
SARFAROSH
अपनी आँखों के समंदर में
डूब जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ
मुझे डूब के मर जाने दे
bollywood shayari hindi me
FANAA
दूर हमसे जा पाओगे कैसे,
हमको भूल पाओगे कैसे.
हम वो खुशबु हैं जो साँसों में उतर जाये,
खुद अपनी सांसों को रोक पाओगे कैसे..
बेखुदी की ज़िंदगी
हम जिया नहीं करते,
यूँ किसीका का जाम
हम पिया नही करते.
उनसे केह दो
मोहब्बत का इज़हार आकर खुद करें,
यूँ किसी का पीछा हम किया नहीं करते
bollywood Shayari hindi me
रोने दे तू आज हमको, तू आँखे सुजाने दे
बाहों में ले ले और, खुद को भीग जाने दे
है जो सीने में कैद दरिया, वो छूट जायेगा
है इतना दर्द की, तेरा दामन भीग जायेगा…
तेरे दिल में
मेरी साँसों को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क़ में
मेरी जान फ़ना हो जाये…
TERI MERI KAHANI
आप हमे भूल जाओ
हमें कोई गम नहीं,
आप हमे भूल जाओ
हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने
आपको भुला दिया,
समझ लीजिएगा,
इस दुनिया में हम नहीं…..
BOLLYWOOD SHAYARI -2016
न सिर्फ एक शब्द नहीं,
अपने आप में पूरा वाक्य है।।
इसे किसी भी तरह के स्पष्टीकरण की
आवश्यकता नहीं है।।
न का मतलब सिर्फ न होता है।।
पिंक ,2016
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के।।
दंगल ,2016
एक तरफा प्यार की ताकत ही
कुछ और होती है,
और रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नही बंटती,
इसमे सिर्फ मेरा हक है।।
ऐ दिल है मुश्किल, 2016
हमारें यहां घड़ी की सुई करैक्टर
Decide करती है।।
पिंक,2016
मतलब तो बाजी जीतने से है,
फिर चाहे प्यादा कुरबान हो या रानी।।
रुस्तम ,2016
तू मेरी steady गर्लफ्रैंड है, नहीं ना ।
वो मेरी exclusive माँ है।।
रमन राघव,2016
हम अपने लिए जी नहीं पा रहे,
और यहां लोग दूसरों के लिए मरने को तैयार हैं।।
अन्ना, 2016
अपाहिज वो नहीं, जिसका कोई अंग न हो…
अपाहिज वो है ,
जो अपने अंग का इस्तेमाल न करे।
दूसरों की मदद न करने वाले हाँथ अपाहिज हैं,
जुल्म को देखकर मुड़ने वाली आँख अपाहिज है…
माँ बाप को छोड़कर भागने वाले पाँव अपाहिज हैं।।
अकीरा ,2016
अब बारी थी, एक ऐसी फ़िल्म की
जिसका इंतजार लोगों को कब से था।
कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
ये सवाल शायद दशक के सबसे बड़ा
सवाल बन गया था।
BOLLYWOOD SHAYARI – 2017
देवसेना को किसी ने हाँथ लगाया,
तो समझो बाहुबली की तलवार को हाँथ लगाया।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
जब तक तुम मेरे साथ हो ,
मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा ।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
जो प्राण देता है, वो भगवान है।
जो प्राण की रक्षा करता है वो वैद्य,
और जो प्राण बचाये वो ईश्वर।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
समय हर कायर को सूरवीर बनने का
अवसर देता है,ये क्षण वही है।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
अपने हाथों को हथियार बना लो,
अपनी सांसो को आंधियों में बदल दो,
हमारा रक्त ही महासेना है।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
BOLLYWOOD SHAYARI 2017
औरत पर हाँथ डालने वाले की
उँगलियाँ नही काटते ,काटते हैं उसका गला।।
बाहुबली द कॉनक्लूज़न, 2017
आशिकों ने तो आशिकी के लिए
ताजमहल बना दिये,
हम साल एक संडाज नहीं बना सके।।
टॉयलेट एक प्रेमकथा ,2017
अस्पताल में पड़े मरीज को और
प्यार में पड़े आशिक को
कभी अकेला नही छोड़ना चाहिए ।।
टॉयलेट एक प्रेमकथा ,2017
बॉलीवुड में शायरी का चलन भी बहुत रहा है,
अक्षय कुमार की इस मूवी में शायरी भी
खूब रहीं
गीता में श्रीकृष्ण ने बात कही गंभीर ,
औरों से दुनिया लड़े, लड़े स्वयं से वीर।।टॉयलेट एक प्रेमकथा ,2017
किस किस को दुख मनाये,
किस किस को रोइये।
कन्हैया जी की चादर में मुँह ढककर सोइये।।
टॉयलेट एक प्रेमकथा ,2017
BOLLYWOOD SHAYARI , BOLLYWOOD SHAYARI IN HINDI ,BOLLYWOOD
SHAYARI HINDI ME ,FILMY SHAYARI IN HINDI
No comments:
Post a Comment