Breaking

Wednesday, November 21, 2018

300+ New Love Shayari Collections of 2019 IN HINDI LANGUAGE





बेस्ट शायरी इन हिंदी

Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi
Best shayari in hindi

Best shayari


बात यह नहीं कि
कितनी खूबसूरत हो तुम
बात तो यह है कि
हमारे दिल मे बसी
उस खुदा की मूरत हो तुम

———————————–

तमन्ना तुम्हारी भी रही होगी
किसी ऐसे से दिल लगाएँगे की
दुनिया वाले देखते रह जाएंगे
शायद इसी खातिर
हम इस ज़मीन पर आए हैं कि
मोहब्बत में तुम्हारी
हम खुद ही को
बदनाम कर जाएंगे

——————————-

बस कर ए दिलरुबा
इतना भी ना रूठ की
हमारी सांसें ही रुक जाएं
बड़ी नाज़ुक डोर से बंधे हैं हम
डरते हैं कहीं एक
दूजे से आगे ना निकल जाए

———————————–


तेरे प्यार में डूबे हैं
इस कदर की
बीच भंवर में फंसे हैं
फिर भी लगता है कि
किनारा पा गए
जीने को दो पल की ही थी
ज़िन्दगी मेरी
जिन पलों में हम
तेरा साथ पा गए

———————————
Best shayari in hindi

होश अब कहां है हमे
की तेरे आने भर से
बेचैनी बढ़ जाती है
हमे आदत हो चली है तुम्हारी
तुम रूठ जाती हो तो
सांसें हमारी टूट सी जाती हैं

—————————–

तेरे आने की जबसे
उम्मीद जगी है
लगा जैसे मुझसे मेरी
तकदीर मिली है
जब से सुना
पास ही बरसात हुई है
लगा जैसे तेरी मेरी
फिर से मुलाकात हुई है


BEST SHAYARI IN HINDI







कुछ कुछ होता है

shayari to express love
Shayari to  express love
Shayari to express love





shayari to express love

बहक जाने दो आज
यूँही पिघल जाने दो
गरम साँसों में तुम्हारी
ख्वाहिश है मेरी
निकले दम
बांहों में तुम्हारी
चाहत तो इतनी भर थी
की लबों को तुम्हारे चूम लेते
इन अधरों के संग
खुशी में
दो पलों को झूम लेते
वक़्त हमदर्द बना
तेरे प्यार में हमने
क्या क्या ना सहा

————————-

मस्ती बेदर्दी हो चली
बातों बातों में
मोहब्बत की हवा बह चली

—————————-
मस्ती बेदर्दी हो चली
बातों बातों में
मोहब्बत की हवा बह चली

SHAYARI TO EXPRESS LOVE IN HINDI


रहना चाहता हूँ
पलको में तुम्हारी
महसूस करना चाहता हूँ
खामोशियों को तुम्हारी
तुम्हारे दिल मे
जिस तरह लिखा मेरा नाम है
ठीक उसी तरह
हमें भी तुमसे प्यार है
सुकून इस तन्हा दिल को
तेरी यादों से ही आता है
कुछ इस तरह ये दीवाना
तुम्हे पागलों सा चाहता है

SHAYARI TO EXPRESS LOVE TO WIFE


बाहर बालकनी में पड़ा अखबार
जाने कितनी कहानियां था
खुद में समेटे हुए
और यहां मन मे उठते
रहते हैं जाने कितने विचार
कुछ अच्छे , कुछ गमगीन
सपनों को सहेजे हुए
—————————————-
बाहर मौसम कोहरे से
गुलज़ार है पर इतनी ठंड में
हमे तो सिर्फ चाय की प्याली
का इंतज़ार है
क्योंकि तुम्हारे हाथों में
जादू आज भी बरकरार है
————————————
चाय की चुस्की के संग
कुछ गैर जरूरी खबरें भी
हलक से नीचे उतर जाएंगी
हमे तेरी याद
और कितना तड़पायेगी

ROMANTIC SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND LATEST , 


मोहब्बत ही मोहब्बत है
फिज़ाओ में बिखरी हुयी
मेहबूब के कदमों में
मेरी ख्वाहिशें हैं
सिमटी हुई
की आएंगे वो कभी
मेरे गरीबखाने में
इसी ख्वाब में है
मेरी ज़िंदगी
जकड़ी हुई

——————————–

इश्क़ के फितूर से
खुद को जो अलग किया
मैं मैं ना रहा
जैसे जिस्म से
जान को जुदा किया
——————————–
महफ़िल रोशन
तेरे ही कदमों से होगी
ए हुस्न ए मल्लिका
हम कब से तेरी
याद में चराग़
जलाए बैठे हैं
———–———————
ए मेरे यार तुझे याद ना करें
हमसे ना होगी ऐसी ख़ता
ना कहना कि हमसे प्यार नहीं
वरना हम भूल बैठेंगे
अपना ही पता
——––———————-
तेरी यादों में
मेरा हर लम्हा गुजरता है
प्यार तेरा पाने को
इस दीवाने का दिल
कयामत में भी धड़कता है
—–—————————
बेज़ुबान हम हुए
इश्क़ में फना हम हुए
फिर भी
तेरे होठों पे मुस्कान थी
लगा जैसे मोहब्बत हमारी
खुदगर्ज़ी की पहचान थीFacebook



https://richdeal.wooplr.com/

L O V E – Q U O T E S

LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES FOR HER , LOVE QUOTES IN HINDI , LOVE QUOTES FOR WIFE , LOVE QUOTES FOR HUSBAND , LOVE QUOTES , LOVE QUOTES FOR HIM , LOVE QUOTES AND IMAGES , LOVE QUOTES AND SAYINGS , LOVE QUOTES ABOUT HIM , LOVE QUOTES AFTER FIGHT , LOVE QUOTES ABOUT HER , LOVE QUOTES ABOUT LIFE , LOVE QUOTES ABOUT EYES , A LOVE QUOTES FOR HIM , A LOVE QUOTES FOR GIRLFRIEND , A LOVE QUOTES FOR MY HUSBAND , A LOVE QUOTES FOR HER , A LOVE QUOTES IN HINDI , A LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES BEST , LOVE QUOTES BY FAMOUS AUTHORS




दिला देती है एहसास


कुछ कहना चाह रही थी

Love shayari

Love quotes in hindi

ये वो अनजाने थे


LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES FOR HER , LOVE QUOTES IN HINDI , LOVE QUOTES FOR WIFE , LOVE QUOTES FOR HUSBAND , LOVE QUOTES , LOVE QUOTES FOR HIM , LOVE QUOTES AND IMAGES , LOVE QUOTES AND SAYINGS , LOVE QUOTES ABOUT HIM , LOVE QUOTES AFTER FIGHT , LOVE QUOTES ABOUT HER , LOVE QUOTES ABOUT LIFE , LOVE QUOTES ABOUT EYES , A LOVE QUOTES FOR HIM , A LOVE QUOTES FOR GIRLFRIEND , A LOVE QUOTES FOR MY HUSBAND , A LOVE QUOTES FOR HER , A LOVE QUOTES IN HINDI , A LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES BEST , LOVE QUOTES BY FAMOUS AUTHORS
Love shayari

वक़्त के साथ साथ

याद रखना यह तारीख

Love shayari

काबिलियत की तेरी

Love shayari

ऐसी दूरी सह  पाएंगे


इश्क की इन गलियों में

Love shayari

बंधन में बंधे हैं

LOVE QUOTES FOR WIFE

रहती हो हमारी धडकनों में

LOVE QUOTES IN HINDI

और हमने तेरी खातिर


प्यार करना कोई तुमसे सीखे

मेरा मकसद था

हमारा कोई ख्वाब नहीं 

LOVE QUOTES IN HINDI

हमारे बिना रह नहीं पाते

बड़ी खूब

तेरे आने से उम्मीद हो गयी


LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES FOR HER , LOVE QUOTES IN HINDI , LOVE QUOTES FOR WIFE , LOVE QUOTES FOR HUSBAND , LOVE QUOTES , LOVE QUOTES FOR HIM , LOVE QUOTES AND IMAGES , LOVE QUOTES AND SAYINGS , LOVE QUOTES ABOUT HIM , LOVE QUOTES AFTER FIGHT , LOVE QUOTES ABOUT HER , LOVE QUOTES ABOUT LIFE , LOVE QUOTES ABOUT EYES , A LOVE QUOTES FOR HIM , A LOVE QUOTES FOR GIRLFRIEND , A LOVE QUOTES FOR MY HUSBAND , A LOVE QUOTES FOR HER , A LOVE QUOTES IN HINDI , A LOVE QUOTES IMAGES , LOVE QUOTES BEST , LOVE QUOTES BY FAMOUS AUTHORS

एक दूजे को आदाब

हमारी जहाँआरा


हीर राँझा का अवतार हो

इन्द्रधनुष के सातों रंग

हाँ हम लड़ेंगे

LOVE QUOTES


प्यार में शक  करना

LOVE QUOTES

No comments: