Breaking

Tuesday, August 29, 2017

Success Shayari by Jot Chahal

1.
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।
2.
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
3.
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।
4.
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
5.
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
6.
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
7.
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।
8.
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
9.
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
10.
हद इतनी करो कि हद की इन्तेहाँ हो जाए,
कामयाबी इस तरह मिले कि वो भी एक दास्ताँ हो जाए।
11.
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
12.
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
13.
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ जो बिंदास ने में है।
14.
मुसीबतें ही सिखाती हैं इंसान को जिंदगी जीने का हुनर,
कामयाबी का मिलना कोई इत्तेफाक नहीं होता।
15.
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
16.
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
17.
मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।
18.
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

1 comment:

Only my fitness said...

bahut achhi article likhi hai aapne
malaria ka ilaj